हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हुसैनिया इमाम खुमैनी (र.ह) में आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई की उपस्थिति में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफादार साथियों की याद में आखरी मजलिस आयोजित की गई
मजलिसे अज़ा को मौलाना खिताब करते हुए कहा कि इंसान अल्लाह तआला की इबादत और बंदगी के ज़रिए दीनदारी की हिफाज़त और खतओं से महफूज़ रह सकता है।
उन्होंने कहा कि आकिबत बगैर होने के लिए इंसान को इस्लामी दस्तूरात पर दुरुस्त और ठीक अमल करना चाहिए और अल्लाह तआला के हुक्म पर अमल करना चाहिए और मौलाना ने मजलिस में इमाम सज्जाद अ.स. का जिक्र करते हुए उनके पैगाम को दुनिया तक पहुंचाएं और मजलिस के बाद आखिर में नौहा हुआ,
20 अगस्त 2021
News Code: 371575
22 اگست 2021 - 17:41
- پرنٹ

हौज़ा/हुसैनिया इमाम खुमैनी (र.ह) में आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई की उपस्थिति में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफादार साथियों की याद में आखरी मजलिस आयोजित की गई